Dunki vs Salaar - Corporate Booking SCAM

 
हर साल मूवीज आती हैं और कैलेंडर बदल जाते
 
हैं लेकिन 2023 हमेशा याद रहेगा क्योंकि
 
इसने हमें एक नया शब्द सिखाया है कॉरपोरेट
 
बुकिंग भाई इतना शिद्दत से तो किसी ने
 
इंग्लिश एग्जाम के लिए पढ़ाई नहीं की होगी
 
जितनी मेहनत इस शब्द का मीनिंग ग करने में
 
लग गई लेकिन अब आपको हाथ पैर चलाने की कोई
 
जरूरत नहीं है क्योंकि कॉरपोरेट बुकिंग का
 
भूत फाइनली आंखों के सामने आ गया है डंकी
 
वर्सेस सलार मैंने शुरू से ही बोला था कि
 
ये बाकी मूवीज की तरह मामूली क्लैश नहीं
 
होगा बल्कि सिनेमा की दुनिया में वर्ल्ड
 
वॉर 3 होने वाला है पहले दिन से ही फैंस
 
का ध्यान अपने फेवरेट स्टार की मूवी से
 
ज्यादा दूसरे वाले की फिल्म ने क्या किया
 
कैसे किया इस पे पूरी तरह फोकस्ड है और
 
भैया आज तो सारी हदें ही पार हो चुकी हैं
 
क्योंकि वो बुक माय शो जो किसी जमाने में
 
टिकट्स बेचकर एक्टर को स्टार बना के
 
किस्मत बदल सकता था आज वही बुक माय शो
 
पूरी फिल्म इंडस्ट्री के कपड़े उतार रहा
 
है भाई और कमाल की बात है प्रॉब्लम यह
 
नहीं कि टिकट्स बिके नहीं बल्कि जरूरत से
 
ज्यादा बिक रहे हैं देखो यार डंकी वर्सेस
 
सलार में कंटेंट की लड़ाई हार-जीत का
 
फैसला करना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि एक
 
तरफ मास था तो दूसरी तरफ फैमिली नो
 
कंपटीशन इसीलिए कौन सी फिल्म आगे है कौन
 
सी पीछे वो पता करने का सबसे बेस्ट तरीका
 
बचता है कलेक्शन कौन सी फिल्म ने कितना
 
पैसा कमाया तो भैया फॉर जीके जनरल नॉलेज
 
शाहरुख साहब की फिल्म ने 6 दिनों में
 
सिर्फ इंडिया के अंदर 140 करोड़ क्रॉस
 
किया तो वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ अब ज्यादा
 
दूर नहीं फिल्म का बजट भी 120 करोड़ के
 
आसपास है तो आप समझ लो एसआर के द ब्रांड
 
की हैट्रिक ऑफ सुपरहिट फिल्म्स 100%
 
कंफर्म्ड हो चुकी है तो प्रभास की फिल्म
 
सार ने इसका एकदम डबल 280 करोड़ किया है
 
इंडिया में नेट फिगर्स में तो वर्ल्ड वाइड
 
गिनती 500 करोड़ को क्रॉस कर चुकी है पांच
 
दिनों में लेकिन यहां पे गौर करने वाली
 
बात यह है कि सलार का बजट थोड़ा हैवी है
 
ऑलमोस्ट 400 करोड़ जिसमें एक्टर्स की फीस
 
भी शामिल है इसीलिए अभी इंडियन मार्केट्स
 
में फिल्म को 100 120 करोड़ और लेके आना
 
है तब जाके प्रभास का कमबैक सक्सेसफुल
 
माना जाएगा अब यह सब तो नॉर्मल बात है
 
किसी फिल्म का हिट होना फ्लॉप होना चलता
 
रहता है भाई लेकिन आज जो थिएटर्स में हो
 
रहा है वो अनप्रेसिडेंटेड है इतिहास में
 
कभी नहीं हुआ सर की बुकिंग्स खोलोगे अगर
 
आप तो बुक माय शो पे सुबह से लेकर रात तक
 
हर शो में नीचे की पांच-छह रोज सारी की
 
सारी हाउसफुल है सर मतलब इतना ज्यादा
 
कोइंसिडेंस कैसे पॉसिबल है वीक डे पे भी
 
इतना ज्यादा सीट्स का बुक होना रात 11:00
 
बजे के शोज में भी कुछ तो गड़बड़ है दया
 
जरा रुको इससे पहले कि आप सारा इल्जाम
 
बेचारे सलाह के मेकर्स पे लाके पटक दो
 
डंकी का भी तो स्टेटस चेक करना बनता है ना
 
तो भैया यहां पे गेम थोड़ा उल्टा है
 
क्योंकि एकदम नीचे और ऊपर वाली नहीं बीच
 
की सीट सेम पैटर्न में सोल्ड आउट हो चुकी
 
हैं और कमाल की बात यह है कि ये दोनों
 
मूवीज की अतरंगी डिजाइन सिर्फ आपको नेशनल
 
मल्टीप्लेक्स चेंस में ही देखने को
 
मिलेंगी जबकि सिंगल स्क्रीन या लोकल
 
थिएटर्स में डंकी का स्टेटस कुछ ऐसा है सर
 
और सलार के शोज भी कुछ इस तरह भरे हुए हैं
 
देखो जब से मैंने फिल्म देखना शुरू किया
 
हमेशा यही सोचा कि सिनेमा बनता है पब्लिक
 
के लिए वही फिल्मों की किस्मत का फैसला
 
करती है लेकिन 2023 में आके अब समझ आया कि
 
फिल्म बनाने वाले अब खुद फिल्म देखने भी
 
लगे हैं पब्लिक के बिना ही फिल्म को हिट
 
कराने का जादू टोना ढूंढ निकाला है
 
इन्होंने अब मुद्दे की बात यह है कि डंकी
 
वर्सेस सलार में ये सांप सीडी वाला गेम कर
 
कौन रहा है कौन है इसका असली मास्टरमाइंड
 
देखो इसका जवाब बहुत अंदर छुपा है सर मैं
 
और आप वहां तक पहुंच भी नहीं पाएंगे लेकिन
 
सबसे बड़ा मैनिपुलेशन का रीजन है ये
 
इंटरनेशनल कलेक्शन मोस्टली ये 2023 में
 
शुरू हुआ कि फिल्म मेकर्स ने अब इंडियन
 
कलेक्शन छोड़ के पूरा वर्ल्ड वाइड बिजनेस
 
बताना शुरू कर दिया है बाहुबली वगैरह जब
 
हिट हुई थी किसी ने पूछा था कि फिल्म का
 
वर्ल्ड वाइड बिजनेस कितना है बस हर कोई
 
उसको सेलिब्रेट कर रहा था अरे दंगल से
 
किसी को मतलब है क्या जिसने इंडिया से
 
सिर्फ 400 करोड़ कमाए लेकिन वर्ल्ड वाइड
 
2000 करोड़ का बिजनेस किया असलियत में यह
 
वर्ल्ड वाइड वाला पंगा शुरू हुआ आरआरआर के
 
साथ जब मेकर्स ने पहले ही दिन 223 करोड़
 
का पोस्टर रिलीज किया था फिर 2023 में
 
पठान ने हिस्ट्री बना दी विथ रिकॉर्ड
 
कलेक्शन जिसको खुद जवान ने ही तोड़ दिया
 
इवन आदि पुरुष जैसी फिल्म ने तो हिस्ट्री
 
क्रिएट कर दी जिसके पीछे-पीछे लियो भी भाग
 
कर आई थी इन शॉर्ट जब से ये वर्ल्ड वाइड
 
वाला पंगा शुरू हुआ ना इंडियन मूवीज का
 
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन एग्जाम अब सिर्फ नाम
 
का रह गया है डंकी वर्सेस सलार भी इसमें
 
पीछे नहीं है दोनों ही फिल्मों के ट्रेड
 
फिगर्स थोड़ा कन्फ्यूजिंग है और ये थिएटर
 
बुकिंग पैटर्न तो आउट ऑफ कंट्रोल है सर अब
 
अगर आप ब्लेम गेम करने चलोगे ना तो दोनों
 
मूवीज का फैन बेस सारी लिमिट्स क्रॉस कर
 
देगा लेकिन असलियत किसी को पता नहीं चलेगी
 
इसीलिए मुझे और आपको ये सीख लेनी चाहिए इन
 
दोनों मूवीज के क्लश से कि किसी फिल्म ने
 
पैसा कितना कमाया वो ये डिसाइड नहीं करता
 
कि फिल्म अच्छी है या बुरी आपको पता है 15
 
करोड़ में बनने वाली कांतारा 400 करोड़
 
कैसे कमा लेती है जबकि 450 करोड़ कमाने
 
वाली टाइगर 3 को इज्जत फिर भी नहीं मिलती
 
रीजन है पब्लिक पावर ये कॉरपोरेट बुकिंग
 
और फेक कलेक्शन आता जाता रहेगा लेकिन
 
सिनेमा पब्लिक से है पब्लिक का है और
 
पब्लिक का रहेगा तो भैया डंकी वर्सेस सलार
 
की लड़ाई में विनर और लूजर ढूंढना बंद करो
 
जाके थिएटर में अपने फेवरेट स्टार को
 
सेलिब्रेट करो दोनों मूवीज अपनी जगह कमाल
 
 
 
x

Comments